नेत्र चिकित्सकों का अधिवेशन 14 से कोटा में, नवीन तकनीकों का होगा लाइव प्रसारण

0
215

कोटा। राजस्थान नेत्र सोसायटी का 44वां नेत्र महाअधिवेशन (ROSCON 2022) का आयोजन 14 से 16 अक्टूबर तक कोटा में किया जाएगा। राजस्थान नेत्र सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. केके कजोलिया ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया की 14 से 16 अक्टूबर को बूंदी रोड स्थित एक होटल में त्रिदिवसीय अधिवेशन होगा।

इस नेत्र महाअधिवेशन (रॉस्कॉन 2022) में देश के ख्याति प्राप्त 400 से अधिक नेत्र विशेषज्ञ भाग लेकर नेत्र शल्य चिकित्सा से संबंधित नवीन परिवर्तनों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

देश के नामचीन नेत्र विशेषज्ञों में प्रमुख रूप से डॉ. अमूल्य साहू (मुम्बई), डॉ. पार्था बिश्वास (कोलकाता). डॉ. संतोष होनावर (हैदराबाद), डॉ. अजय अरोड़ा (दिल्ली), डॉ. शीतल मावकर (अहमदाबाद), डॉ. सौरन लूथरा (बिलासपुर), डॉ. नुपुर गोयल, डॉ. गुंजन बुद्धराजा शामिल हैं।

आयोजन समित के मुख्य सचिव डॉ. कमलेश केदावत ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन, आंख के पर्दे की लाइलाज बीमारियों, आंखों की पुतलियों और पलकों पर होने वाली विभिन्न बीमारियों ओर विकृतियों, नाखूना आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आयोजन समिति के सचिव डॉ. सुरेश पाण्डेय, डॉ. अशोक मीणा एवं डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आँखों की बीमारियों के उपचार एवं सर्जरी की नवीनतम तकनीक पर वीडियो, पेपर एवं पोस्टर प्रेजेन्टेशन किये जायेंगे। 14 अक्टूबर को वैज्ञानिक सत्र की शुरूआत सुबह 9 बजे से होगी।

दोपहर 2 से 6 बजे तक देश के नामचीन विशेषज्ञों द्वारा मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं अत्याधुनिक लेन्स प्रत्यारोपण, मेनुवल स्मॉल इसीजन कॅटरेक्ट सर्जरी, नाखूना विकृत पलकों की सर्जरी सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेजर सेन्टर कोटा के ऑपरेशन थियेटर से लाइव की जायेगी। इसका सीधा प्रसारण होटल में किया जायेगा। इस दौरान उपस्थित नेत्र चिकित्सकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा।

नेत्र महाधिवेशन के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अमूल्य साहू होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पार्था विश्वास करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना करेंगे। इसी दिन डॉ. आरजी शर्मा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ. पार्था विश्वास द्वारा ऑपरेशन किया जायेगा।

15 अक्टूबर को साइंटिफिक सेशन होटल में आयोजित किया जायेगा, जिसमें राजस्थान नेत्र सोसायटी के लगभग 400 सदस्य भाग लेंगे। 16 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे नेत्र महाधिवेशन का समापन सत्र सम्पन्न होगा। महाधिवेशन के दौरान सोसायटी के नवीन पदाधिकारियों का चुनाव भी किया जायेगा।

प्रेस कॉफ्रेन्स में डॉ. केके कंजोलिया डॉ. कमलेश केदावत, डॉ. सुरेश पाण्डेय और डॉ. अशोक मीना ने बताया कि यह महाधिवेशन शिक्षा नगरी कोटा की धरती पर कोविड वैश्विक महामारी के बाद हो रहा है। इस महाधिवेशन के माध्यम से नेत्र चिकित्सा जगत में होने वाली अत्याधुनिक तकनीक का आदान-प्रदान होगा।

आयोजन समिति गठित: अधिवेशन के लिए कोटा डिवीजन नेत्र सोसायटी की ओर से गठित आयोजन समिति में डॉ. केके कंजोलिया को चेयरमैन, डॉ. जय सिंह को चेयरपर्सन, डॉ. कमलेश केदावत को मुख्य सचिव, डॉ. सुरेश पाण्डेय, डॉ. अशोक मीणा, डॉ. संजय गुप्ता, सचिव, डॉ. राजेन्द्र चंदेल, डॉ. शैलेन्द्र बिरला सहसचिव, डॉ विशाल स्नेही को ट्रेजरार मनोनीत किया गया है।