कच्चा तेल 80 डॉलर के नीचे, फिर भी नहीं घटे पेट्रोल और डीजल के दाम

0
117

नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति डॉलर के नीचे आ गया। पिछले हफ्ते आई गिरावट के बाद यह करीब आठ महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। इसके बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल के रेट रोजाना की तरह स्थिर हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद मार्च में कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर था। सोमवार को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड 86.29 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 79.11 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। फिर भी पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं घटे।

कच्चा तेल इस रेट पर आने के बावजूद लगातार 128वें दिन भी ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में 84.10 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। जबकि, राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल 113.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।