कोटा। हर व्यक्ति को अपने स्तर पर ऐसे प्रयास करने चाहिए जिनसे समाज का उत्थान, उन्नति और ज़रूरतमंद का कल्याण होता हो। समाज की सेवा करना सभी मनुष्यों का नैतिक उत्तरदायित्व है। जब हम किसी जरूरतमंद की मदद करते हैं हमें खुशी का अनुभव होता है।
रविवार को प्रेरणा क्रिएटिव समूह के शुभदा प्रकल्प के 15 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह बात लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कही। उन्होंने कहा कि प्रेरणा क्रिएटिव समूह लगातार पिछले 15 वर्ष से निरंतर मानवता की सेवा कर रहा है। संस्था अपनी शुभदा योजना से हर दिन जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध करवाने का काम कर रही है।
संस्था को मैं शुभकामनाएं देता हूं, आप निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रसर रहे। इस दौरान प्रेरणा क्रिएटिव समूह की अध्यक्ष निलाक्षी श्रीवास्तव , डायरेक्टर श्रुति जोहरी, शालिनी जालान, वाइस प्रेसिडेंट पूनम भट्ट, नेहा मित्तल, लता दवे सहित समूह की अन्य सदस्य मौजूद रहीं।