मुंबई। ग्लोबल मार्केट में सुस्ती से घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.81% टूटा है। फ़िलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 493.57 अंक लुढ़क कर 58,626.15 पर और निफ़्टी 135.40 अंक फिसल कर 17,494.40 पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, आईटी, रियल्टी, फाइनेशियल शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। हालांकि मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में खरीदारी दिख रही है। मंदी के डर से अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई।
यूएस फेड की टिप्पणी के बाद, जिसमें आगे और बड़ी दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिया गया था, रुपया गुरुवार को 80.87 / $ के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर गिर गया क्योंकि यह यूक्रेन युद्ध के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा।
शेयरों के बीच, टाटा स्टील सुर्खियों में रहेगा क्योंकि कंपनी के बोर्ड ने अपनी 7 सहायक कंपनियों- टाटा मेटालिक्स, टीआरएफ, टाटा स्टील माइनिंग, इंडियन स्टील एंड वायर पीडीटी, एसएंडटी माइनिंग, टाटा स्टील लॉन्ग पीडीटी, के विलय को मंजूरी दे दी है।