Nothing phone 1 आज से बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए ऑफर्स

0
151

नई दिल्ली। अगर आप Nothing phone (1) की पहली सेल में चूक गए हों तो आज दोपहर से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं । इसके यूनिक बैक डिजाइन की वजह से इसको लेकर काफी ज्यादा हाइप भी है। इसमें आपको मिलेगा Sony IMX766 फ्लैगशिप मैन कैमरा, 6.55 इंच का फुल एचडी+ओलेड डिस्पले।

साथ हीं यह फोन लैस है क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से। यह फोन अभी भारत में तीन कैटेगरी में उपलब्ध है जिसमें मुख्य रूप से दो कलर ब्लैक एंड वाइट हैं। अगर आप इस तरह के फोन लेने की चाहत रखते हैं तो आज हम आपको बताएंगे इसके और सारे डिटेल्स।

कीमत: इस फोन की शुरुआती कीमत है 33,999 जिसमें आपको मिलेगा 8GB RAM प्लस 128 GB इंटरनल स्टोरेज। अगर हम बात करें इसके दो अलग वेरिएंट की तो इसमें है 8GB RAM प्लस 256GB ROM जिसकी कीमत 37,999 रुपये है तो वही 12 GB RAM प्लस 256 GB ROM वाले स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन अभी दो कलर में ब्लैक एंड व्हाइट में उपलब्ध है।

क्या है खूबी: इसमें आपको मिलेगा दो 50 MP सेंसर का दो ड्यूल कैमरा। साथ ही आपको मिलेगा Sony IMX766 का मैन कैमरा। फोन का स्क्रीन HDR10+ है जिसमें बैक और फ्रंट में लगा है क्लोनिंग गोरिल्ला ग्लास। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस होगा जो फोन को और ज्यादा स्मूद और तेज बनाएगा। फोन की बैटरी भी जबरदस्त है। साथी है फोन में फास्ट चार्जर जो बैटरी का पहला 50 पर्सेंट सिर्फ 30 मिनट में चार्ज कर देगा।