नई दिल्ली। प्रीमियम सेगमेंट में पावरफुल परफॉर्मेंस वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Realme GT 7 Pro आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। कंपनी का यह फोन अमेजन की खास डील में बेस्ट ऑफर्स के साथ मिल रहा है। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 54,998 रुपये है। इसे आप 2 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। फोन पर करीब 1650 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 25,800 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2780X1264 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 8T LTPO Eco² OLED Plus डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5X रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी के इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5800mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
32MP तक का फ्रंट कैमरा, 120W चार्जिंग
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। रियलमी के इस फोन में आपको IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग भी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11 be, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।