कोटा। हाडोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का होली मिलन समारोह पाषाण भवन पर हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने बताया कि संस्था के द्वारा प्रत्येक वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है।
इसी परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी संस्था के सभी सदस्यों ने परिवार सहित उल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आनंद लिया। इस वर्ष होली मिलन समारोह में मथुरा वृंदावन से आए लोक कलाकारों के द्वारा पुष्प होली के साथ फाग उत्सव मनाया गया।
संस्था द्वारा संचालित डंपिंग यार्ड एवं विकास सहायता शुल्क में उत्कृष्ट सहयोग देने पर संस्था के सदस्यों को मंच पर सम्मानित किया गया। संस्था के सदस्य हरिओम यादव द्वारा भोपाल में आयोजित आयरन मैन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर संस्था की तरफ से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महासचिव रवि निमोदिया ने बताया कि इस होली मिलन समारोह के अवसर पर एडीएम कोटा सिटी अनिल सिंघल की उपस्थिति विशेष रही। प्रत्येक वर्ष की भांति सदस्यों के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 30 ग्राम चांदी, द्वितीय पुरस्कार में 20 ग्राम चांदी एवं तृतीय पुरस्कार में 10 ग्राम चांदी के सिक्के सदस्यों को दिए गए। पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भी इस आयोजन में उपस्थित हुए एवं सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।
पूर्व अध्यक्ष विकास जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन सलाहकार बोर्ड आरएन गर्ग, संरक्षक सुरेश मित्तल, संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी मेवाड़ा, सतनाम सिंह आनंद, कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग, समस्त पूर्व अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।