ED Raid: कोटा में फेब्रिकेशन व्यापारी एवं रेलवे ठेकेदार के घर ED का छापा

0
5

कोटा। ईडी की टीम ने गुरुवार सुबह शहर के विज्ञान नगर इलाके में रहने वाले एक फेब्रिकेशन व्यापारी के घर दबिश दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। टीम ने यह कार्रवाई विज्ञान नगर के सेक्टर 4 में रहने वाले समीउद्दीन के दो मंजिला मकान पर की।

ईडी की टीम CRPF की टुकड़ी के साथ व्यापारी के घर पर पहुंची थी। कार्रवाई शुरू होते ही किसी को घर के अंदर आने और घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। सुबह शुरू हुई कार्रवाई करीब 6 घंटे बाद तक लगातार जारी थी।

यह बात भी पता चली है कि जिस व्यापारी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दबिश दी है वह रेलवे का ठेकेदार भी है। कार्रवाई के संबंध में ईडी के अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

उधर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह इलाके में निजी वाहन से कुछ लोग नीचे उतरे जिनके साथ CRPF के जवान भी मौजूद थे। टीम के पहुंचने की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी गई थी, मीडिया से जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच पहले से ही वहां मौजूद CRPF के जवान इलाके में पहरा दे रहे थे। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस वापस लौट गई।

बता दें कि इससे पहले कोटा में NIA (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) भी कई छापे मार चुकी है, जिसमें विज्ञान नगर का इलाका भी शामिल है। इसके अलावा NIA कोटा के अलग-अलग इलाकों में भी स्थित मकान और अन्य प्रॉपर्टी को सीज करके गई थी। वहीं कुछ लोगो को गिरफ्तार भी किया गया था।

इनमें PFI और SDPI के कार्यकर्ता शामिल थे। कार्रवाई के दौरान मौके से कुछ पर्चे और अन्य लिखित सामग्री भी NIA ने जब्त की थी। इसके बाद विज्ञान नगर इलाके में ही एक वकील के घर भी दबिश दी गई थी।