नई दिल्ली। MCX Gold Price Today: गोल्ड की कीमतें गुरुवार सुबह (20 मार्च 2025) नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। यह उछाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की बैठक के बाद आया है, जहां ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा गया, लेकिन इस साल दो बार दरों में कटौती का संकेत दिया गया।
MCX गोल्ड ने गुरुवार सुबह ₹89,796 प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, बाद में कीमतों में थोड़ी गिरावट आई और सुबह 10:15 बजे तक 4 अप्रैल के कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए MCX गोल्ड 0.52% की बढ़त के साथ ₹89061 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर 5 मई के वायदा के लिए चांदी 0.79 पर्सेंट की उछाल के साथ 100716 रुपये पर थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतें भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। COMEX गोल्ड ने 3,065.20 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस का नया रिकॉर्ड बनाया है, जो इस साल अब तक 15% की बढ़त दर्शाता है। भारत में स्पॉट गोल्ड की कीमतें इस साल 16% से अधिक बढ़ चुकी हैं, जबकि इसी अवधि में निफ्टी 50 में 3% से अधिक की गिरावट आई है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार दूसरी बैठक में बेंचमार्क ब्याज दर को 4.25-4.50% पर बरकरार रखा। हालांकि, फेड चेयर जेरोम पॉवेल की अगुवाई वाली रेट-सेटिंग कमेटी ने इस साल के अंत तक दो बार ब्याज दरों में कटौती का अनुमान जताया है। फेड ने कहा कि अगर आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में कोई जोखिम आता है, तो वह मौद्रिक नीति में बदलाव करने के लिए तैयार है।
फेड ने इस साल आर्थिक विकास और मुद्रास्फीति के अनुमानों को भी संशोधित किया है। फेड अधिकारियों ने इस साल आर्थिक विकास दर का अनुमान 2.1% से घटाकर 1.7% कर दिया है। साथ ही, 2026 के लिए विकास दर 1.8% रहने का अनुमान है। मुद्रास्फीति का अनुमान भी बढ़ाकर 2.7% कर दिया गया है, जो दिसंबर में 2.5% था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में विकास और मुद्रास्फीति को लेकर अनिश्चितता बढ़ा दी है। फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन की नीतियों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को धीमी ग्रोथ और अस्थायी रूप से उच्च मुद्रास्फीति की ओर धकेल दिया है।