नई दिल्ली। मोटोरोला कंपनी ने गुरुवार को एक नए Moto G62 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। डिवाइस की खास विशेषता 5,000mAh की बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, IP52 रेटिंग, 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
कीमत: Motorola नए 5G स्मार्टफोन के केवल दो वेरिएंट पेश कर रही है। Moto G62 5G के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। बता दें कि डिवाइस पहले से ही फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसलिए इच्छुक ग्राहक इसे वहां से खरीद सकते हैं।
लॉन्च ऑफर्स : HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर आपको 1,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। जिनके पास सिटी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड हैं, उन्हें Moto G62 5G की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
स्पेसिफिकेशंस: Moto G62 5G में 6.55-इंच IPS LCD डिस्प्ले है, जो फुल HD + रिज़ॉल्यूशन पर काम करता है। इस स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट है। स्मार्टफोन IP52 रेटेड भी है, जिसका मतलब है कि डिवाइस को धूल और पानी से सुरक्षा है। ध्यान रखें कि इसका मतलब यह नहीं है कि Moto G62 वाटरप्रूफ है। यह पानी के छींटे से बच सकता है।
प्रोसेसर: यह स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है, जो एक मिड-रेंज चिप है। Moto G62 एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। हैंडसेट सुरक्षा के लिए थिंकशील्ड सिक्योरिटी के साथ आता है।
कैमरा : फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं, जो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2-मेगापिक्सेल सेंसर भी हैं। सेल्फी लेने के लिए फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेंसर है।
बैटरी : फोन में 5,000mAh की बैटरी है। नए स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
स्टोरेज: मोटोरोला ने माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट दिया है, जिससे इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा। डिवाइस में आपको स्टीरियो साउंड देने के लिए डुअल स्पीकर हैं।