नई दिल्ली। नूबिया कंपनी ने अपने नए गेमिंग फोन के तौर पर Nubia Red Magic 7S Pro स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी इस फोन को इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च कर चुकी है।
फोन में 6.8-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरे के साथ आता है। फोन दमदार स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप पर काम करता है और इसमें 18GB रैम है। इसके अलावा, फोन के ग्लोबल वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं…
कीमत: नूबिया रेड मैजिक 7S प्रो की कीमत 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ ओब्सीडियन वर्जन के लिए $729 (लगभग 59,000 रुपये) है। हालांकि, 18GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के मर्करी और सुपरनोवा मॉडल $899 (लगभग 72,000 रुपये) में उपलब्ध होंगे। फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा और इसकी बिक्री 9 अगस्त से शुरू होगी।
नूबिया रेड मैजिक 7S प्रो को इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। 7S प्रो के अलावा, नूबिया रेड मैजिक 7S ने भी उसी दिन चीनी बाजार में अपनी शुरुआत की।
फीचर्स: नूबिया रेड मैजिक 7एस प्रो के ग्लोबल वेरिएंट में 6.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 960 हर्ट्ज़ मल्टी-फ़िंगर टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज और DC डिमिंग सपोर्ट प्रदान करता है। हैंडसेट एक स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC से लैस है, जिसे 18GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
गेमिंग चिप से लैस: स्मार्टफोन में नूबिया द्वारा विकसित 10-लेयर मल्टीडायमेंशनल-कूलिंग सिस्टम भी है। मर्करी और सुपरनोवा वेरिएंट आरजीबी एलईडी लाइट्स के साथ इनबिल्ट फैन से लैस हैं। स्मार्टफोन ICE 10.0 मल्टी-डायमेंशनल कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है। इसके अलावा, फोन रेड कोर 1 डेडिकेटेड गेमिंग चिप से लैस है।
कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
बैटरी: हैंडसेट में 5000mAh की डुअल सेल बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।