Hyundai Tucson SUV भारत में 4 अगस्त को होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
369

नई दिल्ली। हुंडई कंपनी ने बुधवार को Hyundai Tucson को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इस एसयूवी को 4 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आने वाले महीनों में डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
कंपनी ने इसके आईकॉनिक डिजाइन, प्रीमियम कंफर्ट और कन्वीनियंस, नेक्ट लेवल सेफ्टी, बेहदरीन पर्फोरमेंस और एडवांस्ड इन्फोटेनमेंट एवं कनेक्टिविटी पर बेहद ध्यान दिया है। इसकी टक्कर जीप कंपास और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से होगी। इसके अलावा यह टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी700 के हाई-एंड वेरिएंट को भी चुनौती देगी।

नई Hyundai Tucson को थर्ड जनरेशन के कॉम्पैक्ट प्लेटफॉर्म पर डेवल्प किया गया है, जिससे इसमें बेस्ट चेसिस स्ट्रेंथ और सुपीरियर सेफ्टी मिलती है। इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है। यह इस आटोमेटेड सेंसिग टेक्नोलॉजी से सड़क पर चलती किसी कार , पैदल चलने वाले और साइकिल चलाने वालों को पता लगा लेती है।

सेफ्टी फंक्शन:नई Hyundai Tucson में फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलाइजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइव अटेंशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और सेफ एक्जिट वार्निंग जैसे सेफ्टी फंक्शन मिलते है।

फीचर्स: इसे 29 फर्स्ट और बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ सेगमेंट में उतारा गया है। इसमें स्मार्ट की के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट, 8 स्पीकर सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एचजी ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है।

इंजन: नई Hyundai Tucson में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ नया Nu 2.0 पेट्रोल इंजन और 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला नया R 2.0 डीजल इंजन है। इसके साथ ही इसमें मल्टी टेरेन मोड्स (स्नो, मड, सैंड) के साथ HTRAC ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम है। जो ड्राइविंग का जबरदस्त अनुभव प्रदान करती है।