Oppo A97 5G स्मार्टफोन 12जीबी रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च

0
299

नई दिल्ली। ओप्पो कंपनी ने अपनी A सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo A97 5G को आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को केवल 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन की खास बात है कि इसकी रैम को 19जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में इस फोन की कीमत 1,999 युआन (करीब 23,600 रुपये) है। डीप सी ब्लू और क्वाइट नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की सेल 15 जुलाई से शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन: फोन में कंपनी 1080×2020 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.66 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में कंपनी AI पावर्ड स्मार्ट आई प्रोटेक्शन फीचर भी दे रही है। कंपनी का यह फोन 12जीबी तक की रैम (19जीबी तक वर्चुअल) और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज में आता है।

प्रोसेसर: इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। ओएस की जहां तक बात है, तो ओप्पो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Color OS 12 पर काम करता है।

कैमरा सेटअप :फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए ओप्पो के इस नए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह बैटरी 15 घंटे तक चल जाती है।