दिल्ली सर्राफा/ चांदी हुई सस्ती; सोना भी फिसला, जानिए आज के भाव

0
177

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना (Gold Price Today) 58 रुपये की गिरावट के साथ 50,793 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,851 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। घरेलू वायदा बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार शाम 5 अगस्त 2022 की डिलीवरी वाला सोना (MCX Gold Rate) 0.76 फीसदी या 389 रुपये की गिरावट के साथ 50,616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई।

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी शुक्रवार को गिरावट दिखाई दी। शुक्रवार शाम चांदी का घरेलू हाजिर भाव 601 रुपये गिरकर 60,914 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,515 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, घरेलू वायदा भाव की बात करें, तो एमसीएक्स पर शुक्रवार शाम 5 जुलाई 2022 की डिलीवरी वाली चांदी की वायदा कीमत 1.48 फीसदी या 911 रुपये की गिरावट के साथ 60,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।

सोने का वायदा भाव
वैश्विक स्तर की बात करें, तो शुक्रवार शाम सोने के वायदा और हाजिर दोनों भाव गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखाई दिए। ब्लूमबर्ग के अनुसार सोने का वैश्विक वायदा भाव (Global Gold Price) कॉमेक्स पर शुक्रवार शाम 1.23 फीसद या 22.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1830.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.23 फीसद या 4.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1843.75 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी का वायदा भाव
चांदी के वैश्विक वायदा भाव (Global Silver Price) की बात करें तो शुक्रवार शाम चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिला। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार शाम चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 2 फीसद या 0.44 डॉलर की गिरावट के साथ 21.38 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.99 फीसद या 0.22 डॉलर की गिरावट के साथ 21.48 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।