सेंसेक्स 185 अंक टूटकर 55,381 के स्तर पर और निफ्टी 16,600 के नीचे बंद

0
276

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में निवेशकों की बिकवाली के दबाव में गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 185 अंक टूटकर 55,381और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 62 अंक फिसलकर 16,523 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 21.86 पॉइंट या 0.04% की बढ़त के साथ 55,588.27 पर और निफ्टी 9.85 पॉइंट या 0.06% की बढ़त के साथ 16,594.40 पर खुला था। सेंसेक्स में टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, NTPC, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील में 1-3% तक की बढ़त है। रुपया 31 मई के 77.64 प्रति अमेरिकी डॉलर मुकाबले 77.58 प्रति अमेरिकी डॉलर पर खुला था।

इ बीते कारोबारी सत्र की बात करें तो लगातार तीन दिनों की जोरदार तेजी के बाद सेंसेक्स 359 अंक की गिरावट के साथ 55,566 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 77 अंक फिसलकर 16,585 के स्तर पर बंद हुआ था।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में मामूली बढ़त
आज शुरुआती कारोबार में 11 सेक्टोरल इंडेक्स में मामूली बढ़त रही। इसमें बैंक, रियल्टी, मीडिया, FMCG, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, IT, फार्मा, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में मामूली बढ़त है।