नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी और स्थानीय मांग बढ़ने के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों और सोयाबीन सहित लगभग सभी तेल-तिलहनों की कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। अन्य तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।
बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 2.5 प्रतिशत की तेजी थी, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में लगभग एक प्रतिशत की तेजी रही। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया में निर्यात खोलने का कोई विशेष असर कारोबार पर नहीं हुआ और विदेशी तेलों के भाव में कोई कमी नहीं आई है। सूत्रों ने कहा कि पिछले साल के मौजूदा समय में सोयाबीन डीगम का भाव लगभग 1,100-1,200 डॉलर प्रति टन था, जो फिलहाल लगभग 1,850-1,900 डॉलर के दायरे में है।
सूत्रों ने कहा कि विदेशों में तेजी और स्थानीय मांग बढ़ने से सोयाबीन, सरसों, पामोलीन, मूंगफली, बिनौला और सीपीओ जैसे तेल-तिलहनों के भाव मजबूती के साथ बंद हुए। सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,565-7,615 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,735 – 6,870 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,750 रुपये प्रति क्विंटल।मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,640 – 2,830 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,385-2,465 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,425-2,535 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,750 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,050 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,260 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 14,900 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,400 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 15,250 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 7,050-7,150 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 6,750- 6,850 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।