नेक्स्ट जनरेशन बजाज पल्सर NS160 बाइक जल्द होगी लॉन्च, टेस्टिंग शुरू

0
161

नई दिल्ली। Next generation Bajaj pulsar NS160: बजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पल्सर (Pulsar) बाइक अब नेक्स्ट जनरेशन पल्सर NS160 को जल्द लॉन्च कर सकती है। इस बाइक की टेस्टिंग के कुछ फोटोज सामने आए हैं। ये मौजूदा पल्सर का अपग्रेड मॉडल होगा। इसके जो फोटोज सामने आए हैं उन्हें पहली नजर में देखकर पुराने मॉडल से कुछ अलग नजर नहीं आता, लेकिन करीब से देखने पर बाइक का अंतर साफ पता चलता है।

नई पल्सर N250 की खासियत:नेक्स्ट जनरेशन पल्सर N250 अपने मौजूदा मॉडल से स्टाइल के मामले में काफी अलग है। इसमें सबसे बड़ा अंतर ये है कि टेस्ट की जा रही बाइक में अंडरबेली एग्जॉस्ट दिख रहा है। इसमें किक-स्टार्टर भी नजर आया, जो इस सेगमेंट की बाइक में अब दिखाई नहीं देता। दूसरे अंतर में मौजूदा 250cc पल्सर ट्विन्स की तुलना में पतले टायर के साथ छोटे डिस्क ब्रेक दिए हैं। इस बात की संभावना है कि बजाज 160cc के इंजन की ट्यूनिंग में भी बदलाव करेगा ताकि इसका परफॉर्मेंस बढ़ाया जा सके। इन छोटे-छोटे चेंजेस के साथ ये पल्सर NS160 परिवार का बड़ी मेंबर नजर आ रही है।

मौजूदा मॉडल से महंगा : बजाज पल्सर 160NS के मौजूद मॉडल में 160CC का एयर कूल्ड इंजन इंजन दिया है। ये 15.6bHP की पावर जेनरेट करता है। इसका मैक्सिमम टॉर्क 14.6 न्यूटन मीटर का है। इसमें 5 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं वहीं रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। इसमें सेमी डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर दिया गया है। सेफ्टी के लिए ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपए है। ऐसे में नई मॉडल इससे ज्यादा कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है।