मुंबई। भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। शुक्रवार को इस इश्यू का तीसरा दिन था। अब तक यह 1.23 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। दूसरे दिन ही ये 100% सब्सक्राइब हो गया था। अब तक 16.2 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 19.87 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली है।
पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व रखा गया पोर्शन 3.64 गुना, स्टाफ 2.76 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.11 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। QIB ने अपने आवंटित कोटे के 50% शेयरों के लिए बोली लगाई है जबकि NII ने अपने हिस्से में से 59% शेयरों के लिए बोली लगाई है।
आधा हुआ ग्रे मार्केट प्रीमियम
IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 50% से ज्यादा घटकर 42 रुपए हो गया है। पहले ये 85 रुपए था। मार्केट के बदले सेंटीमेंट्स को इस गिरावट का कारण माना जा रहा है। दरअसल, अमेरिका के फेड ने ब्याज दरों में इजाफा किया है जिस कारण ग्लोबल मार्केट दबाव में है। सेंसेक्स में भी करीब 1000 पॉइंट और निफ्टी में करीब 300 पॉइंट की गिरावट है।
एंकर निवेशकों से जुटाए 5,630 करोड़
भारत सरकार LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर करीब 21,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपए है। LIC ने 2 मई को 949 रुपए के हिसाब से 59.3 मिलियन शेयर के बदले 123 एंकर निवेशकों से 5,630 करोड़ रुपए जुटाए थे।
17 मई को लिस्ट होंगे शेयर
अब अन्य निवेशकों के लिए बचे हुए शेयरों के लिए 4 मई को इश्यू खुला है। 9 मई को इश्यू क्लोज होने के बाद 17 मई को शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। ज्यादातर मार्केट एनालिस्ट ने IPO में पैसा लगाने की सलाह दी है।