सेंसेक्स 736 अंक फिसलकर 54,966 पर खुला, निफ्टी 17 हजार से नीचे

0
223

मुंबई। सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दोनों सूचकांक जोरदार गिरावट के साथ खुले। जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 736 अंक या 1.32 फीसदी फिसलकर 54,966 के स्तर पर खुला, जबकि दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 231 अंक या 1.38 फीसदी टूटकर 16,452 के स्तर पर खुला।

बाजार खुलने के साथ लगभग 387 शेयरों में तेजी आई है, 1643 शेयरों में गिरावट आई है और 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा टूट चुका है।

कल हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त लेते हुए हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स् 517 अंक उछलकर खुलने के बाद अंत में महज 33 अंक की तेजी लेकर 55,702 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 157 अंक की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन कारोबार खत्म होने पर सिर्फ पांच अंक ऊपर पहुंचकर बंद हुआ था।