राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक के 9782 पदों पर भर्ती के लिए 11 अप्रैल से करें आवेदन

0
255

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राज्य में वरिष्ठ अध्यापक के 9782 पदों पर भर्ती परीक्षा 2022 का विज्ञापन जारी किया है। आरपीएससी की इस भर्ती में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत और उर्दू व पंजाबी विषयों के अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अंग्रेजी के 1668 पद, गणित के 1613 और संस्कृत के 1800 पदों व हिन्दी के 1298 पदों समेत कुल 9782 पदों भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए स्नातक पास व बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 11 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन शुरू होने हैं।

आरपीएससी भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन शुरू होने की तिथि – 11-04-2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 10-05-2022
परीक्षा तिथि – परीक्षा की तिथि और समय बाद में जारी किया जाएगा।

वेतनमान – पे मैट्रिक्स L-11 के अनुसार और ग्रेड पे 4200 रुपए।

आयु सीमा – 1 जनवरी 2023 को 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।

शैक्षिक योग्यता – संबंधित विषय में यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नानतक की डिग्री के साथ बीएड या डीएड होना जरूरी है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि विस्तृत आवेदन योग्यता के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क – 500 रुपए।

चयन प्रक्रिया – वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आयोग द्वारा उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग/नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा।

आवेदन प्रकिया : ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर दिए गए भर्ती आवेदन संबंधी दिशा- निर्देश (Instructions for Applicants) ध्यान से पढ़ना होगा। इसके बाद वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर दिए गए लिंक Apply Online या एसएसओ (SSO Portal) https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगइन कर सिटीजन ऐप्स में Recruitment Portal का चयन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा।