2022 Hero Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फीचर्स लीक

0
163

नई दिल्ली। 2022 Hero Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच से पहले इसका ब्रॉस्चर लीक हो गया है। इसे दो वेरियंट्स- CX और CX ER में पेश किया जाएगा। Hero Electric की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक मौजूदा CX की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 62,190 रुपए है।

Optima CX के दोनों वेरिएंट्स की वर्तमान की optima HX सीरीज के शीर्ष पर नजर आने की उम्मीद है। CX और CX ER के बीच मुख्य अंतर यही है कि CX सिंगल बैटरी पैक के साथ आती है, जबकि CX ER डबल बैटरी पैक के साथ आती है।

लुक की बात करें तो optima CX पुरानी optima HX के जैसे ही है, लेकिन दोनों के फीचर्स में अंतर हैं। Optima CX के इस मॉडल का पिछले मॉडल के मुकाबले 25 % ज्यादा पावरफुल होने की संभावना है। साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर की दक्षता भी 10% अधिक होगी, जिससे स्कूटर की टॉप स्पीड भी बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं, बड़े बैटरी पैक से रेंज भी अधिक मिलेगी।

अधिक विवरण में जाए तो Optima सीरीज में 52.2 वोल्ट, 30 aH लिथियम फेरो फास्फेट बैटरी पैक होता है। बेस CX वेरिएंट में सिंगल पैक बैटरी होती है जो 82 km की रेंज प्रदान करती है वहीं CX ER में डुअल बैटरी पैक होता है जो एक बार चार्ज करने पर 140 km तक की रेंज प्रदान करता है।

बैटरी पैक 550W इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर प्रदान करता है, जो 45 kmph की मैक्सिमम स्पीड के साथ 1.2 kW (1.6 bhp) का पीक जेनरेट करता है। दोनों ही वेरिएंट्स के लिए चार्जिंग टाइम 4 से 5 घंटे होगा, CX ER के साथ और शक्तिशाली चार्जर दिया जाएगा। बाकी अन्य फीचर्स दोनों ही वेरिएंट्स में बिल्कुल समान है।

फीचर्स और संभावित कीमत
Optima CX सीरीज में क्रूज कंट्रोल, वॉक एसिस्ट, रिवर्स मोड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, LED हेडलैंप और एंटी थेफ्ट अलार्म दिया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90/90 सेक्शन ट्यूबलेस टायरों के साथ 12 इंच के पहियों पर चलता है। इसमें 140 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

Optima CX का वजन 82 kg और एक अतिरिक्त बैटरी के कारण Optima CX ER का वजन 93 kg है। कीमतों की बात करें तो CX सीरीज की कीमत मौजूदा HX सीरीज की कीमत से थोड़ा अधिक हो सकती है। दोनों की एक्स शोरूम कीमतें 60,000-70,000 के बीच हो सकती हैं। साथ ही इन दोनों वेरिएंट्स को तीन कलर- ब्लू, ग्रे, और व्हाइट के साथ पेश किया गया है।