दिल्ली बाजार/ विदेशों में तेजी से तेल- तिलहन की कीमतों में सुधार

0
108

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के कारण दिल्ली बाजार में सोमवार को सरसों छोड़कर बाकी सभी तेल तिलहनों के भाव में सुधार आया। सरसों के नये फसल की मंडियों में आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहन के भाव भारी गिरावट के साथ बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में सोमवार को छुट्टी थी जबकि मलेशिया एक्सचेंज में 2.4 प्रतिशत की तेजी है। विदेशी बाजारों की इस तेजी का असर घरेलू तेल तिलहन कीमतों पर दिखा।

सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद मंडियों में सरसों के नये फसल की आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहन के भाव में गिरावट देखी गई। मंडियों में सरसों की दैनिक आवक जो लगभग तीन लाख बोरी की थी वह बढ़कर पांच लाख बोरी हो गई। सोयाबीन जैसे तेलों से जिस सरसों का दाम 30-35 रुपये लीटर अधिक था, सरसों की आवक बढ़ने के बाद अगले कुछ दिनों में सरसों तेल 5-7 रुपये लीटर और सस्ता होने की संभावना है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को आयात पर निर्भरता कम करने के लिए तिलहन उत्पादन को बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। आयातित तेलों के दाम महंगे हुए हैं। आयातित तेलों के भाव ऊंचे बने रहते हैं तो सरसों की पेराई अधिक होगी और इसके रिफाइंड भी बनाये जा सकते हैं। ऐसे में सहकारी संस्था- हाफेड और नेफेड को सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मिलना मुश्किल है, इसलिए उन्हें बाजार भाव से ही सही, सरसों की खरीद कर सरसों का पर्याप्त स्टॉक बना लेना चाहिये जो संकट के दिनों में हमारी मदद करेगा। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,775-7,800 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।मूंगफली – 6,175 – 6,270 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,750 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,235 – 2,420 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 2,345-2,390 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,545-2,640 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700-18,200 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,900 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,600 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,400।सीपीओ एक्स-कांडला- 12,650 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,550 रुपये।पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,150 रुपये।पामोलिन एक्स- कांडला- 13,000 (बिना जीएसटी के)।सोयाबीन दाना 7050-7100। सोयाबीन लूज 6800-6965 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल ।