दिल्ली सर्राफा/ सोना फिर हुआ सस्ता, चांदी में भी भारी गिरावट, जानिए आज के भाव

0
192

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बिकवाली तथा रुपये में सुधार के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold Price Today) 212 रुपये टूटकर 49,827 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,039 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 212 रुपये टूट गया है। कॉमेक्स में सोने में बिकवाली तथा रुपये में मजबूती से यहां सोना नीचे आया।’

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। चांदी सोमवार को 480 रुपये के नुकसान के साथ 63,329 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,809 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

सोने का वायदा भाव
वायदा बाजार में भी सोमवार को सोने के भाव (Gold Futures Price) में गिरावट देखने को मिली। सोमवार शाम एमसीएक्स पर 5 अप्रैल 2022 डिलीवरी वाला सोना 0.08 फीसद या 42 रुपये की गिरावट के साथ 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी का वायदा भाव
चांदी के वायदा भाव (Silver Futures Price) में सोमवार को गिरावट दिखाई दी। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार शाम 4 मार्च 2022 की डिलीवरी वाली चांदी का भाव 0.56 फीसद या 355 रुपये की गिरावट के साथ 63,547 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।