अनएकेडमी प्रोडीजी टेस्ट अब 27 फरवरी को होगा, छात्रों के रुझान के बाद बढ़ाई परीक्षा अवधि

0
216

कोटा। देश के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म ने आज अपने नेशनल फ्लैगशिप स्कॉलरशिप टेस्ट ‘अनएकेडमी प्रोडीजी की अवधि बढ़ाने की घोषणा की। ‘अनएकेडमी प्रोडीजी की यह परीक्षा 27 फरवरी को आयोजित की जाएगी। पूर्व में यह परीक्षा जनवरी और फरवरी की 6 और 13 तारीख को आयोजित की गई थी और जेईई, एनईईटी-यूजी और कक्षा 7 से 10 वीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए खुली हुई थी।

इस परीक्षा को लेकर छात्रों के रुझान को देखते हुए इसके लिए चार बार आयोजित परीक्षाओं के लिए पांच लाख से अधिक नामांकन दर्ज किए गए । इस परीक्षा के माध्यम से 10 करोड़ रुपये के पुरस्कार जीतने का मौका हैं। 29 जनवरी और 13 फरवरी को आयोजित परीक्षाओं में रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों के लिए 20 लाख रुपये तक के बारह कॉलेज अनुदान की घोषणा की जाएगी। विजेताओं की घोषणा 27 फरवरी के बाद की जाएगी।

अनएकेडमी प्रोडीजी के माध्यम से छात्रों को अनएकेडमी सब्सक्रिप्शन पर रोमांचक पुरस्कार और 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप जीतने का मौका मिलेगा जो उन्हें उनकी आगामी शैक्षणिक गतिविधियों में सहायता करेगा।आगामी परीक्षा के लिए शिक्षार्थी अपना नामांकन भी करा सकते हैं l