नई दिल्ली। अगर आप नए साल पर एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, जो प्रीमियम फीचर्स के साथ आता हो और कीमत भी आपके बजट में हो, तो आपके लिए शानदार मौका है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर OnePlus 9 5G (वनप्लस 9 5जी) स्मार्टफोन को बेहद सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 8000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।
कीमत और ऑफर: वनप्लस 9 स्मार्टफोन दो वेरिएंट- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में आती है। इसके 8 जीबी रैम वर्जन की कीमत 49,999 रुपये और 12 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। अमेजन पर बेस वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट Kotak Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए यह फोन खरीदने पर 8000 रुपये की सीधी छूट दे रही है। इसके साथ ही फोन एक्सचेंज करने पर आपको 5000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
48MP + 50MP का है कैमरा: फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट की फास्ट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है।