कोटा। खड़े गणेशजी के पास निर्माणाधीन न्यू इंद्रा मार्केट में दुकानें आवंटन के लिए शुक्रवार को ओम कोठारी इंस्टीट्यूट के हॉल में आयोजित एक समारोह में कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने 400 दुकानों की लॉटरी निकाली।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में पुराने शहर में बढ़ते यातायात एवं पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए अब नए कोटा एवं बाहरी क्षेत्र में भी ट्रेडवाइज मार्केट बनाने की जरूरत है।
कोटा व्यापार महासंघ इसके लिए पिछले 20 वर्षों से निरंतर ट्रेडवाइज मार्केट की स्थापना की मांग करता आ रहा है। आज भी कई ट्रेड ऐसे हैं जिनको नए कोटा में बाजारों की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ट्रेडवाइज मार्केट से एक ही परिसर में एक ही ट्रेड की समस्त क्वालिटी का सामान उपलब्ध हो जाता है। इ
ससे ग्राहकों को सुविधा मिलने के साथ-साथ यातायात एवं पार्किंग की समस्या से भी आमजन को राहत मिलती है। उन्होंने शहर के मध्य कई विकसित कॉलोनियों में भी व्यवसाय केंद्रों की स्थापना का सुझाव दिया। इससे आवासीय परिसर में बन रही अवैध दुकानों को भी रोका जा सकता है। साथ ही वहां रहने वाले लोगों को सभी सामान एक ही परिसर में उपलब्ध हो सकेगा।
इस अवसर पर इंद्रा मार्केट कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष मुन्ना भाई, सचिव रूप नारायण सिंह एवं निर्माण समिति के अध्यक्ष नंदकुमार मेहता ने बताया कि इस मार्केट का रेरा में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। जिससे व्यापारियों को लागत का 80% तक कम दरों पर ऋण उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 माह के में इसे पूरा करने का प्रयास कर बाजार शुरू करवा दिया जायेगा।
यह ऐसा बाजार होगा, जो पूरे राजस्थान में कहीं देखने को नहीं मिलेगा। इसके बनने के बाद नए कोटा में एक प्रमुख व्यवसाय केंद्र के रूप में इस बाजार की पहचान बनेगी। अध्यक्ष मुन्ना भाई ने कहा कि हमारी 20 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है, जिसमें अब जाकर में सफलता मिली है। इसके लिए कोटा व्यापार महासंघ ने एवं स्वास्थ्य शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल कापूर्ण सहयोग मिला है। उनके प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है।