दिल्ली सर्राफा/ चांदी हुई सस्ती, सोना भी फिसला, जानिए आज के भाव

0
186

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर कीमतों और रुपये में मजबूती के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 82 रुपये की गिरावट के साथ 48,246 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 48,328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 208 रुपये की गिरावट के साथ 65,594 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 65,802 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,862 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 25.18 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोमवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,862 डॉलर प्रति औंस रह गयी जिससे यहां सोने की कीमत कमजोर रही।’’

चांदी वायदा
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत टूट गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 229 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत घटकर 66,915 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 8,372 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.27 डालर प्रति औंस रह गया।

सोना वायदा
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव गिर गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 104 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,210 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 6,969 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,864 डॉलर प्रति औंस रह गई।