ATM से छेड़खानी कर बैंक को चूना लगाने वाले पकड़े, 40 डेबिट कार्ड बरामद

0
431

कोटा। शहर की भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर ATM में जाकर मशीन से छेड़खानी कर धोखाधड़ी से पैसे निकालकर बैंक को आर्थिक नुकसान पहुंचाते थे। आरोपी अबतक 1 लाख 49 हजार 700 रुपए की चोरी कर चुके है। पुलिस ने हरियाणा के नूह मेवात थाना ताऊड, बाउल्ला निवासी नियामत 33 व पिपरोली थाना कुंहेना मेवात हरियाणा निवासी परवेज मेव 25 को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अलग अलग 11 बैंकों के करीब 40 डेबिट कार्ड बरामद किए है। पूछताछ में आरोपियों ने चेन्नई समेत कई शहरों में वारदात करना कबूला है।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
ये ATM में जाकर मशीन में डेबिट कार्ड लगाकर पैसे निकालते थे। शातिर चोर ATM से ट्रांजेक्शन के दौरान पावर सप्लाई व नेट कनेक्टिविटी में छेड़छाड़ कर मशीन को बंद कर देते। फिर पैसों को ATM मशीन से निकालकर मशीन को दुबारा चालू कर देते।खाते से पैसा डैबिट हो जाता। जबकि मशीन में ट्रांजेक्शन फेल्ड का मैसेज दिखाता। इसके बाद आरोपी खाताधारक को ट्रांजेक्शन फेल्ड होने की शिकायत करने को कहते। खाता धारक तुरन्त ट्रांजेक्शन फेल्ड की शिकायत दर्ज करवाता। शिकायत पर कुछ दिन बाद बैंक, खाताधारक को रिटर्न पैसा जमा करवा देता।

डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि SBI बैंक के डिप्टी मैनेजर (शाखा स्टेशन रोड) भरोसी लाल मीणा ने भीमगंजमंडी थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि 25 सितंबर को 83 हजार 200, 24 सितंबर को 19 हजार, 23 सितंबर को 38 हजार, व 22 सितंबर को 9 हजार 500 रुपए यानी 4 दिन में 1 लाख 49 हजार 700 रुपए निकाले गए। ओर बैंक में झूठी चार्ज बेक की शिकायत करके बैंक से 1 लाख 49 हजार 700 रुपए का क्लेम उठाया। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। CCTV फुटेज खंगाले।CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश की।आरोपी नियामत व परवेज को गिरफ्तार किया।

बड़ा गिरोह सक्रिय
इनके पास 40 डेबिट कार्ड मिले है। शातिर बदमाशों की बड़ी सक्रिय गेंग है। जो रिश्तेदारों,दोस्तों,व परिचितों को पैसो का लालच देकर उनके ATM व पासवर्ड ले लेते है। फिर अलग अलग शहरों में जाकर वारदात को अंजाम देते। ये ज्यादातर ऐसे ATM को निशाना बनाते जहां केबल खुली हुई होती। इसके अलावा SBI बैंक के ATM से दूसरे बैंक का डेबिट कार्ड निकालकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस अब खाताधारकों से भी पूछताछ की तैयारी में है। जांच में बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना है।