हमारी संस्कृति और संस्कारों में सेवा का भावः बिरला

0
308

कोरोना की दूसरी लहर में सेवा में अग्रणी संस्थाओं का लोकसभा अध्यक्ष ने किया सम्मान

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारती की संस्कृति और संस्कारों में सेवा का भाव है। देश में सेवा का एक समृद्ध और गौरवशाली इतिहास रहा है। मानव की सेवा को भारतीय समाज ने सदैव प्राथमिकता दी है। वे सोमवार को अखिल राजस्थान गुजराती समाज, समर्पण सेवा समिति और गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से आयोजित समाज सेवा संस्थाओं के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सेवा के अद्भुत आयाम तय करने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों का सम्मान करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि कोरोना, प्राकृतिक आपदा या किसी भी चुनौती के सामने कोटा के लोग और यहां की संस्थाएं मानव सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहती हैं। सामूहिकता के साथ सबके प्रयासों से ही हम हर संकट का मुकाबला करते हैं।

उन्होंने कहा कि काल कोई सा भी रहा हो समाज ने तत्कालीन आवश्यकताओं के अनुरूप सामर्थ्य से बढ़कर सेवा की है। धर्मशालाएं, विद्यालय अस्पताल यह सब हमारी मानव सेवा की परंपरा के ही भाग हैं। आज भी भारत के लोग पूरे विश्व में सेवा की अपनी इसी संस्कृति का विस्तार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में सरकार अपना काम कर ही रही थी। लेकिन समाजों ने भी सामूहिकता की भावना से सरकार को मदद पहुंचाने का काम किया। इसी कारण इतनी बड़ी चुनौती और आपदा से लड़ पाए। एक ओर जहां विकसित देश जहां सुदृढ़ चिकित्सा इंफ्रास्ट्रक्चर था, वे भी कोरोना के सामने चरमरा गए, वहीं दूसरी ओर भौगौलिक चुनौतियों और बड़ी जनसंख्या के बावजूद समाजों की सहायता से ही भारत कोरोना को बेहतर प्रबंधन करने में सफल रहा।

उन्होंने सम्मानित किए गए व्यक्तियों और संस्थाओं का साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में संक्रमित होने के खतरे के बावजूद उन्होंने सेवा के अपने संकल्प को निभाया। उनके प्रयासों से कोटा में अनेक लोगों की जान बच सकी और प्रत्येक जरूरतमंद तक सहायता पहुंच सकी। कार्यक्रम को कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, गरोठ (मध्यप्रदेश) विधायक देवीलाल ने भी संबोधित किया।

बिरला की अध्यक्षता में लोकसभा का यह स्वर्ण काल
इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय दूरसंचार राज्य मंत्री देबू सिंह चैहान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की जमकर सराहना की। चैहान ने कहा कि स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में लोकसभा का यह काल इतिहास में स्वर्ण काल के रूप में याद किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सभा के संचालन में जो नवाचार किए हैं और सदस्यों के सशक्तिकरण के जो प्रयास किए हैं, वह अनुकरणीय हैं।

विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि शहर में कोरोना काल में कोटा के व्यापारी, उद्यमी और समाजसेवी संस्थाएं तन मन धन से सभी प्रकार से जरूरतमंदों का सहयोग करने में कभी पीछे नहीं रहती है। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ ने सामाजिक क्षेत्र में कई जन सेवा के कार्य किए हैं। कोरोना काल में लगातार 180 वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लाखों व्यक्तियों को वेक्सीन लगवाई है ।

कार्यक्रम संयोजक एवं समाजसेवी जीडी पटेल ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना काल में जन सेवा की अनूठी मिसाल कायम करने वाली विभूतियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कर्णावती क्लब अहमदाबाद के वाइस प्रेसिडेंट नीलेश भाई पटेल ने कहा गुजराती समाज सेवा के कार्य करने में कहीं पीछे नहीं रहता है चाहे वह कोरोना काल में की गई जन सेवा के कार्य हों या आपदा।

इनका हुआ सम्मान
समारोह में एलन कैरियर इंस्टीयूट के निदेशक गोविंद माहेश्वरी , मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजय सरदाना, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल, अध्यक्ष जम्बू कुमार जैन, कुश्ती संघ से वाईके दत्ता, मोशन के निदेशक नितिन विजय, रामगंजमंडी के प्रसिद्ध व्यापारी एवं समाजसेवी, किरण भाई पटेल, चिराग पटेल, नशा मुक्त अभियान के डॉक्टर आरसी साहनी, डॉक्टर निलेश जैन, डॉक्टर आरपी मीणा, डॉक्टर चंद्रशेखर सुशील, डॉ. नवीन चंद्र सक्सेना, श्रीराम रेयन्स के हेड वीके जेटली, कुमकुम जेटली, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड से वीनू मेहता, कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के महासचिव अनिल अग्रवाल, चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के महासचिव अशोक लड्ढा, न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक लोढा, आनंद राठी, कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन, कोटा व्यापार महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष बृज मोहन मालवीय, पूर्व महापौर महेश विजय एवं मानव कल्याण समिति सहित करीब 50 संस्थाओं का सम्मान किया गया।।