लोकसभाध्यक्ष बिरला आज करेंगे 45 किमी लम्बे हाइवे के जीर्णाेद्धार कार्य का शिलान्यास

0
520

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार तड़के कोटा पहुंच गए। वे अब सोमवार तक संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष बिरला शुक्रवार सुबह 10 बजे से लोकसभा कैंप कार्यालय में आमजन से मुलाकात करेंगे। वे शाम 5 बजे तालेड़ा बाईपास पर करीब 3 तीन सौ करोड़ की लागत से हैंगिंग ब्रिज के आगे से तालाब गांव तक सीसी रोड तथा उसके आगे डामर सड़क जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे। बूंदी विधायक अशोक डोगरा भी शामिल होंगे।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला शनिवार को रोटरी क्लब की ओर से वरिष्ठजन दिवस पर सांय 4 बजे रोटरी बिनानी सभागार में आयोजित वरिष्ठजन सम्मान समारोह में भी शिरकत करेंगे। वे रविवार को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाएंगे तथा सोमवार को विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उनका सोमवार रात ही मेवाड़ एक्सप्रेस से नई दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।