कमजोर उठाव से रामगंजमंडी में धनिया 75 रुपये ढीला रहा

0
361

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को धनिया की आवक 2000 बोरी की रही। कमजोर उठाव से धनिया 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल ढीला रहा। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार आज भी पुनः मंदी के साथ खुले व हल्की मंदी के ही साथ बंद हुए।

बीते कल ncdex पर हफ्ते के आखरी दिन धनिया कमोडिटी में मंदी दर्ज की गई थी व अंत मे बाजार बंद होते-होते मंदी के निचले सर्किट पर बंद हुए। जिसके बाद बाजारों में भी मंदी का वातावरण बनता दिखाई दिया। आज हल्के चालू पुराने इगल स्कूटर सहित लगभग सभी क्वालिटी के मालो में बाजार 50 से 75 रुपये की मंदी के साथ कमजोरी पर बने रहे। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 5950 से 6300 रुपये, धनिया ईगल 6400 से 6900 रुपये, धनिया स्कूटर 7000 से 7350 रुपये, धनिया रंगदार 7500 से 8300 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 8500 से 9500 रुपये, धनिया पुराना 5950 से 6650 रुपये प्रति क्विंटल।