नयी दिल्ली। सोयाबीन की मांग बढ़ने और स्टॉक खाली होने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों में लाभ दर्ज हुआ जबकि सामान्य कारोबार के बीच बाकी सभी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। बाजार के जानकार सूत्रों के अनुसार सूरजमुखी तेल के आयात का भाव 1,555 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 1,565 डॉलर हो गया। आयात बेपड़ता होने से दिल्ली में सूरजमुखी रिफाइंड तेल का भाव (जीएसटी जमा सहित) 182 रुपये किलो की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया।
उन्होंने कहा कि जब तक वैश्विक स्तर पर सूरजमुखी के भाव नरम नहीं होंगे खाद्य तेलों की कीमतें नरम नहीं पड़ेंगी। विदेशों में अगले चार-पांच महीने के लिए सूरजमुखी का भाव अधिक बना रहेगा। उन्होंने कहा कि घरेलू के साथ-साथ दुनियाभर में मुर्गी दाने के लिए सोयाबीन खली (डीओसी) की भारी मांग है और निर्यात के सौदों को पूरा करने में मुश्किल आ रही है क्योंकि मध्य प्रदेश में सोयाबीन की ज्यादातर फसल बरसात के कारण खराब हुई है और दागी सोयाबीन दाने का उपयोग डीओसी में नहीं होता। इसके अलावा सोयाबीन की बड़ियां बनाने वाली कंपनियों की भी भारी मांग है और पाइपलाइन एकदम खाली है।
उन्होंने कहा कि तेल की अधिक कीमतें तेल कारोबार के जुड़े सभी हितधारकों के लिए बेहतर ही रहने वाली हैं और इस बार मिली अच्छी कीमत की वजह से अगली बार पैदावार बढ़ेगी और तिलहन उत्पादन के संदर्भ में देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा। सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक बढ़ रही है और इसकी नये फसल से मिलने वाली तेल में अभी हरापन है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर कारोबारी इस हरे तेल का उपयोग रिफाइंड बनाने के लिए कर रहे हैं। अभी सरसों में मिलावट के लिए भी कोई तेल नहीं है और विशुद्ध सरसों को उपयोग में लाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर यही हाल बना रहा तो आगे आने वाले दिनों में सरसों की कमी हो सकती है। सामान्य कारोबार के बीच सीपीओ, सरसों और मूंगफली तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। मूंगफली तेल के महंगा होने की वजह से बिनौला की अच्छी खासी मांग रही जिससे बिनौला तेल कीमत में भी सुधार आया। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन – 6,395 – 6,445 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना – 6,060- 6,125 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,000 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,395 – 2,455 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,000 -2,150 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,130 – 2,245 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 13,500 – 16,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,000 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,800 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,750 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 10,950 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,100 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,820 रुपये। पामोलिन कांडला 11,660 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी 5,300 – 5,350 रुपये, लूज में 5,150- 5,200 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,530 रुपये प्रति क्विंटल।