ज्यादा मोबाइल चलाने से महिला को हुआ कैंसर, काटना पड़ा हाथ

0
999

नई दिल्ली। क्या आप सोच सकते हैं कि मोबाइल इस्तेमाल करने के कारण आपका हाथ काटना पड़े? नहीं सोच सकते ना! तो अब सोचिए, क्योंकि मोबाइल के कारण ही एक महिला का दाहिना हाथ काटना पड़ा है। यह कहानी है आयरलैंड की रहने वाली 35 साल एमी लौरी की। एमी लौरी को जिंदगीभर इस बात का मलाल रहेगा कि उन्होंने समय रहते मोबाइल के इस्तेमाल पर लगाम क्यों नहीं लगाया। लौरी के हाथों में साल 2018 में सूजन हुआ तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया।

बाद में हाथ में फोड़े होने लगे और दर्द काफी बढ़ गया। इसके बाद एमी ने डॉक्टर से मुलाकात की। जब मेडिकल रिपोर्ट आई तो लौरी के होश उड़ गए। एमी के हद से ज्यादा मोबाइल चलाने के कारण कैंसर हो गया था। डॉक्टर ने लौरी से कहा कि कैंसर हाथ के जरिए पूरे शरीर में फैल रहा है। इसे रोकने के लिए हाथ काटने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।

लौरी के मुताबिक उनके पति शुरुआत में काफी मजाक उड़ाते थे कि मोबाइल चलाने से हाथ में फोड़े हो गए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि लौरी को कैंसर हो चुका है। इस हादसे में लौरी के पति ने उनका काफी साथ दिया। एमी ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि यदि आपके शरीर में कोई बदलाव हो रहे हैं तो उसे नजरअंदाज ना करें, क्योंकि इसी नजरअंदाज की वजह से एमी को अपना दाहिना हाथ गंवाना पड़ा है।

मोबाइलकी लत से संबंधित यह वीडियो भी देखिये