जयपुर। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सकीय परामर्श घर बैठे उपलब्ध कराने के लिए सोमवार से राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने ऑनलाइन टेली कंसल्टेंसी सेवा शुरू की है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इस अवसर पर esanjeevaniopd.in पोर्टल को भी लॉन्च किया।
उन्होंने बताया कि राजस्थान को समर्पित हैल्थ टेली कंसलटेंसी सेवा से प्रदेश में चिन्हित 100 चिकित्सा संस्थानों पर इस वेब पोर्टल से जुड़े हैं। 30 चिकित्सक इसके माध्यम से ऑनलाइन टेली-कंसल्टेशन सेवाएं मरीजों के लिए उपलब्ध करा रहे हैं। पहले दिन सोमवार को 40 चिकित्सकों ने 98 मरीजो को चिकित्सा परामर्श दिए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया इस सुविधा से मरीज घर बैठे गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं निःशुल्क प्राप्त कर सकता है। इससे आने-जाने में लगने वाले समय की भी बचत होगी, जोकि लॉकडाउन में बेहद जरूरी है।
इस सुविधा के माध्यम से से कोई भी व्यक्ति सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक 30 चिकित्सकों के माध्यम से सामान्य बीमारियों के लिए टेली कंसलटेंसी सेवाएं प्राप्त कर सकता है। इस वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन टेली-कन्सल्टेशन सेवाएं मरीजों को दी जाएंगी। इसके लिए 240 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
ऐसे मिलेगी ऑनलाइन सुविधा
सुविधा लेने के लिए सबसे पहले मरीज esanjeevaniopd.in पोर्टल से अपना मोबाइल नम्बर ओटीपी के माध्यम से सत्यापित कर पंजीकरण करे। इसके बाद पेशेंट आईडी और टोकन नंगर मरीज के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेज दिए जाएंगे। मरीज अपने मोबाइल नम्बर या पेशेंट आईडी या टोकन नंबर डालकर सिस्टम में लॉग-इन करें।
मरीज अपने बारी का इन्तजार करें और टोकन नम्बर आने पर ऑनलाइन चिकित्सक से परामर्श प्राप्त करे। टेली-कन्सल्टेशन पूर्ण होने पर ई प्रिस्क्रिप्शन डाउनलोड करें। इसकी सूचना भी मरीज के मोबाइल एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी।