कोटा। रिलायबल इंस्टीट्यूट का एप्टीट्यूड टेस्ट (स्काॅलरशिप कम रिवाॅर्ड टेस्ट) रविवार को हुआ। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की यूनिट रिलायबल का यह टेस्ट इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया रोड नंबर एक स्थित रिलायबल कैम्पस में हुआ। जिसमें विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बना। परीक्षा में सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए।
कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित यह टेस्ट सुबह 10 से 11.30 बजे तक हुई। इस परीक्षा में कुल 60 सवाल पूछे गए। इसमें 30 सवाल विज्ञान, 20 सवाल मैथ्स और 10 सवाल मेंटल एबिलिटी के थे,जो कि अधिकतम 60 अंकों के थे तथा ऋणात्मक मूल्यांकन 0.25 प्रतिशत थे। इस परीक्षा के जरिए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को न सिर्फ 90 प्रतिशत तक क्लासरूम कोर्स की फीस में स्काॅलरशिप दी जाएगी, वरन हर क्लास में टाॅप 10 में शामिल विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। आगामी सप्ताह में यह परीक्षा 15 मार्च, 22 मार्च और 29 मार्च को भी आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रिलायबल इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड, केवीपीवाय की तैयारी कराई जाएगी। इसके साथ ही जूनियर डिवीजन के तहत कक्षा 6 से 10वीं तथा एनटीएसई व ओलम्पियाड तैयारी भी कराई जाएगी। कोटा के रेजोनेन्स फैकल्टीज द्वारा शुरु रिलायबल इंस्टीट्यूट के प्रति विद्यार्थियों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
कोटा के प्रमुख कोचिंग संस्थान रेजोनेंस में सेवाएं दे चुके मैथ के एचओडी आयुष गोयल, फिजिक्स के एचओडी चंद्रशेखर शर्मा एवं कैमिस्ट्री के चांदीप सिंघल सहित करीब 100 फैकल्टीज अब रिलायबल इंस्टीट्यूट में सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा रेजोनेंस की पीसीसीपी टीम के सदस्य व अनुभवी प्रशासनिक टीम के सदस्य भी अब रिलायबल इंस्टीट्यूट में सेवाएं दे रही है। सभी फैकल्टीज करीब 12-15 सालों से रेजोनेंस में शिक्षण कार्य कर रही थी।
—