नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार Ora R1 दुनिया की सबसे सस्ती कार है। इसकी कीमत 6.2 लाख रुपए से 8.6 लाख रुपए के बीच हो सकती है। कार को सिंगल चार्ज में 351 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें 35 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है।
इलेक्ट्रिक कार Ora R1 को फरवरी में ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 (auto expo 2020) में पेश किया जा सकता है। Ora R1 इलेक्ट्रिक कार के अलावा ग्रेट वॉल मोटर कंपनी के Haval ब्रैंड की H6 और H9 एसयूवी को भी ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है।
ट्वीट कर भारत आने का किया ऐलान
इलेक्ट्रिक कार Ora R1 को चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी ग्रेट वॉल मोटर (Great Wall Motor) बनाती है। इसी कंपनी के ट्विटर पेज से एक ट्वीट शेयर किया गया, जिसमें कंपनी ने मैसेज दिया है- नमस्ते इंडिया. साथ ही संकेत दिया है कि हम जल्द भारत आ रहे हैं। भारत में हम कुछ बड़ा करेंगे। भारत में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों की औसत रेंज 270 किलोमीटर है। ऐसे में Ora R1 कार 351 किमी की रेंज के साथ बाकी इलेक्ट्रिक कार को जोरदार टक्कर दे सकेगी।
भारत की सस्ती कार
मौजूदा वक्त में भारत में महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियों ने सस्ती कार पेश कर चुकी हैं। महिंद्रा ई-वेरिटो की ऑनरोड कीमत 10.71 लाख रुपये है, जिसमें फेम-2 सब्सिडी भी शामिल है। टाटा की इलेक्ट्रिक कार की कीमत 11.58 से लेकर 11.92 लाख रुपए के बीच है। इसके अलावा हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना 23 लाख 72 हजार रुपए है।