नई दिल्ली। शेयर बाजार बुधवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 189 अंक लुढ़कर 37,415 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 59 अंकों की गिरावट के साथ 11,046 पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुला। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर तक बरकरार न रह सकी। दिनभर कारोबार के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ।
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 147.15 अंकों की बढ़त के साथ 37,641.27 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 47.50 अंकों की मजबूती के साथ 11,105.35 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स की टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाटा ग्लोबल, सीजी पावर, जे एंड के बैंक, एनआईआईटी टेक, नेटवर्क 18 टॉप पर रहे। लूजर्स की लिस्ट में आईडीबीआई, एचसीसी, JINDAL SAW LTD, यस बैंक टॉप 5 लूजर्स थे।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 13 हरे निशान पर कारोबार किया। वहीं 37 शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के टॉप गेनर शेयरों की लिस्ट में एचसीएल टेक, बीपीसीएल, इंफ्राटेल, ऑयशर मोटर्स शामिल हैं। वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में यस बैंक, टाटा स्टील, कोल इंडिया, शामिल रहे।