नई दिल्ली/ कोटा । विदेश में चांदी में रही बड़ी तेजी और स्थानीय स्तर पर सिक्का निर्माताओं द्वारा मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी हाजिर 2,050 रुपए की छलांग लगाकर 48,850 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सोना भी 300 रुपए चमककर नए रिकॉर्ड स्तर 39,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी में यह 01 जुलाई 2016 के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। सफेद धातु 01 जुलाई 2016 को 2,220 रुपए मजबूत हुई थी। चांदी वायदा भी 1,290 रुपए की बढ़त में 46,415 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी दो-दो हजार रुपए चमककर क्रमश: 98 हजार और 99 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चांदी में साढ़े चार फीसदी की तेजी रही और एक समय यह 18.34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी। आज चांदी हाजिर 0.10 डॉलर चमककर 18.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। विदेश में सोना हाजिर मंगलवार को एक फीसदी से ज्यादा चढ़ा और बीच कारोबार में 1,554.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जो छह साल का उच्चतम स्तर है। आज यह 0.65 डॉलर की गिरावट में 1,541.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.60 डॉलर की गिरावट में 1,549.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 300 रुपए चमककर 39,970 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 300 रुपए चढ़कर 29,800 रुपए के भाव बिकी।
कोटा सर्राफा
चांदी 46000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 38450 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 44850 रुपये प्रति तोला
सोना शुद्ध 38650 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45080 रुपये प्रति तोला
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )