सेंसेक्स 127 अंक उछल कर 38,672 पर बंद, निफ्टी 11,600 के पार

0
845

नई दिल्ली। मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में रही तेजी चलते भारतीय शेयर बाजार कारोबार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 127 अंकों की तेजी के साथ 38,672 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 11,623 अंकों पर बंद हुआ।

वायदा कारोबार में तेजी के रूख के चलते शुक्रवार को मेटल सेक्टर की कंपनियों भारी लिवाली छाई रही। इस कारण सेंसेक्स में मेटल सेक्टर 259 अंकों की तेजी के साथ 11355 अंकों पर बंद हुआ। मेटल कंपनियों में टाटा स्टील के शेयरों में 9.94 फीसदी और जिंदल स्टील के शेयरों में 9.19 फीसदी की तेजी रही। सेंसेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। बैंक, यूटीलिटी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में भी पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंकों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में CERA सेनेट्रीवेयर लिमिटेड में 13.99 फीसदी, इंडोस्टार में 11.17 फीसदी, लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड में 9.98 फीसदी, टाटा स्टील में 9.94 फीसदी और जिंदल स्टील में 9.19 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 2.27 फीसदी, आईओसी में 1.92 फीसदी, वीईडीएल में 1.85 फीसदी, एनटीपीसी में 1.51 फीसदी और हिंडाल्को में 1.48 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में गोदरेज प्रॉपर्टीज में 6.53 फीसदी, एसबीआई लाइफ में 6.12 फीसदी, आरकॉम में 4.83 फीसदी, सुजलॉन में 4.31 फीसदी, बजाज होल्डिंग में 4.25 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में इंड्सइंड बैंक में 1.38 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.11 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.79 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट में 0.71 फीसदी और कोल इंडिया में 0.66 फीसदी की गिरावट रही।