मुंबई। कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक संसेक्स 43.69 अंकों लुढ़ककर 36,226.38 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,850.90 पर खुला।
सोमवार को सेंसेक्स 307.14 अंक (0.85%) और निफ्टी 82.90 अंक (0.77%) की तेजी के साथ क्रमशः 36,270.07 और 10,888.35 पर बंद हुआ था।सुबह 9.22 बजे बीएसई 159.43 अंकों या 0.38% की गिरावट के साथ 36,133.72 पर, जबकि निफ्टी 46.45 अंकों या 0.43% की गिरावट के साथ 10,841.90 पर कारोबार करते देखा गया।
शुरुआती कारोबार में बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में 1.64%, टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.36%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.07%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.84% और भारतीय एयरटेल के शेयर में 0.78 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, इन्फोसिस के शेयर में 1.59%, विप्रो में 1.47%, यस बैंक में 0.88%, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 0.85% और इंडसइंड बैंक के शेयर में 0.83% की गिरावट दर्ज की गई।
एनएसई पर शुरुआती कारोबार में 14 कंपनियों के शेयरों में तेजी, तो 36 कंपनियों में बिकवाली देखी गई। टाटा मोटर्स के शेयर में 1.70%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.28%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 1.18%, बीपीसीएल में 1.14% और बजाज ऑटो के शेयर में 0.92% की तेजी देखी गई। वहीं, जी लिमिटेड में 2.40%, इन्फोसिस में 1.98%, विप्रो में 1.58%, टेक महिंद्रा में 1.22% और इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में 1.08% की गिरावट दर्ज की गई।