नई दिल्ली। गुजरात की प्रमुख मंडी राजकोट में नई मेथी का श्री गणेश हो गया है। और नई मेथी का क्वालिटीनुसार 5750/6700 रुपए प्रति क्विंटल बोला गया। जबकि पुरानी मेथी का भाव 5000/5950 रुपए चल रहा है।
मंडी में पुरानी मेथी की आवक 110 बोरी की रही। उल्लेखनीय है कि गत सीजन में उत्पादकों को उनकी उपज का उचित मूल्य न मिलने के कारण इस वर्ष मेथी की बिजाई गत वर्ष की तुलना में कम हुई है।
जिस कारण से उत्पादन भी गत वर्ष के 3.50/4 लाख बोरी के मुकाबले इस वर्ष उत्पादन 3/3.50 लाख बोरी होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। हालांकि इस वर्ष प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में मेथी का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में कम माना जा रहा है। लेकिन मार्च माह के दौरान सभी उत्पादक राज्यों में नई मेथी की आवक शुरू हो जाने के कारण अभी कीमतों में मंदा रहने की संभावना है।
मगज-तरबूज की कीमतों में गिरावट : सूत्रों का कहना है कि सरकार द्वारा मगज-तरबूज आयात के लिए आयातको से 22 फरवरी – 2024 तक आवेदन मांगे हैं।
डीजीएफटी द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार आयातक 31 अगस्त- 2024 तक 33800 मीट्रिक टन का आयात कर सकते हैं। आयात खुलने के कारण हाजिर बाजार में उठाव प्रभावित हुआ है।
जिस कारण से आज जोधपुर मंडी में 7 स्टार सूडान का भाव 15 रुपए मंदे के साथ 585 रुपए एवं 5 स्टार देसी का भाव 40 रुपए मंदे के साथ 525 रुपए पर बोला जाने लगा है।
दिल्ली बाजार में सूडान का भाव 640 रुपए से मंदे के साथ 620 रुपए पर बोला गया है। आयात खुलने के कारण हाल फिलहाल मगज-तरबूज की कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है।