कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक
कोटा। कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसियेशन ने बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज लगाने के खिलाफ जन आंदोलन का आह्वान किया है। एसोसियेशन की बुधवार को एक रेस्टोरेंट पर हुई साधारण सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
कोटा डिस्टिक सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर बिजली के बिलों में लगाए गए फ्यूल सरचार्ज की बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ जो भी अभियान चलाया जाएगा एसोसिएशन उसमे सम्पूर्ण रूप से अपना पूरा समर्थन करेगी।
चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के सचिव अशोक लड्ढा ने बताया कि लैंडमार्क सिटी में भी 20 हजार से लेकर एक लाख तक की राशि फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिलों में जुड़कर आई है। उनकी एसोसियेशन भी इसका पुरजोर विरोध करते हुए इसको जन आंदोलन बनाने की अपील करती है, ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल, डॉ अमित गौतम, नीरज वर्मा, दीपक सिंघल एवं सुरेंद्र कलवार ने बताया कि जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर क्षेत्र के प्रत्येक हॉस्टलो में करीब 10 हजार से 40 हजार तक का फ्यूल सरचार्ज बिजली के बिलों में जुड कर आया है । उन्होंने बताया कि हॉस्टल व्यवसाय ने कोरोना काल की वजह से पिछले दो साल तक भारी घाटा उठाया है।
अभी भी हॉस्टल व्यवसाइयों की आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है । धीरे-धीरे यह व्यवसाय अब पटरी पर आने लगा है तो सरकार द्वारा अनावश्यक भार उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है। हम सभी सदस्य इसका विरोध करते हैं ।
बैठक में उपाध्यक्ष बीएस आनन्द एवं सत्यनारायण विजय एवं कमल कुमार सिंघल ने बताया कि पिछले वर्ष की फ्यूल सरचार्ज को जोड़कर बिल भेजे गये हैं उससे हॉस्टल मालिकों एवं लीज होल्डर में भी विवाद उत्पन्न हो रहे हैं। बैठक में सदस्य टीसी गर्ग, श्रीनाथ राठौर, बनवारी गर्ग एवं गिरिराज गुप्ता ने जवाहर नगर क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने का सुझाव दिया।