कोटा मंडल में 347 आवंटित एचएचटी उपकरण से की जा रही टिकट जांच
कोटा। डिजिटल इंडिया अभियान (Digital India campaign) को बढ़ावा देने के लिये भारतीय रेल द्वारा चलती ट्रेन में आरक्षित टिकट (reserved tickets)की जांच के लिए टिकट चल निरीक्षकों/परीक्षकों द्वारा हैंड हेल्ड टर्मिनल (hand held terminal) उपकरण का उपयोग किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कोटा मंडल में चलती यात्री गाड़ी में आरक्षित टिकिट की जाँच टिकिट चल निरीक्षकों/परीक्षकों द्वारा ट्रेन आरक्षण चार्ट के स्थान पर अब डिजिटल आधुनिक तकनीकी की नई ई-डिवाइस रुपी हेंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) से की जा रही है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय बताया कि कोटा मंडल में 347 एचएचटी (हेंड हेल्ड टर्मिनल) टिकट चेकिंग स्टाफ को आवंटित किया गया है । जिसका उपयोग वर्तमान में कोटा मंडल के सभी टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में आरक्षित टिकट की जांच के लिए किया जा रहा है।
एचएचटी उपकरण से टिकट चेकिंग के लाभ
- आरक्षित टिकट चेकिंग में तीव्रता
- सीट आवंटन में पारदर्शिता
- पेपरलेस टिकट चेकिंग व्यवस्था प्रणाली
- रेल राजस्व में बढ़ोत्तरी
- चलती गाड़ी में प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को प्राथमिकता के साथ सीट आवंटन में सहूलियत
- डिजिटल पेमेन्ट की सुविधा
- कागज की बचत के साथ ही मेनपावर की बचत
- यात्रियों को लाभ के साथ टिकट चेकिंग के प्रति विश्सनीयता