कोटा होकर जाने वाली ओखा-बनारस सुपरफास्ट का कोच अब लाल रंग होगा

    0
    110

    कोटा। रेलवे प्रशासन ने कोटा होकर गाड़ी संख्या 22969/22970 ओखा-बनारस-ओखा के मध्य चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन के वर्तमान आईसीएफ रैक (नीले रंग की कोच) को एलएचबी रैक (लाल रंग की कोच) में परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया गया है।

    यह गाड़ी 6 अप्रैल को ओखा से एवं 8 अप्रैल को बनारस से एलएचबी रैक से चलेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी 1 कोच, वातानुकूलित टू टियर 2 कोच, वातानुकूलित ट्री टियर 6 कोच, स्लीपर 8 कोच, सामान्य श्रेणी 3 कोच तथा 2 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे।

    पमरे से चलने वाली यात्री गाड़ियों में योजना के अनुसार एलएचबी कोचों को लगाया जा रहा है। वर्तमान में पमरे की 40 प्रतिशत यात्री गाड़ियां में एलएचबी कोच लगाये जा चुके हैं एवं आने वाले 2-3 वर्षों में पमरे से चलने वाली शत-प्रतिशत यात्री गाड़ियां में एलएचबी कोच लगाये जायेंगे। इस योजना पर तीव्रता से कार्य किया जा रहा है।

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि आईसीएफ कोच की तुलना में एलएचबी कोच की प्रति घंटा अधिक रफ़्तार, डिस्क ब्रेक सिस्टम एवं यात्री सीटों की अधिक संख्या इत्यादि अत्याधुनिक विशेषताएं है ।