सेंसेक्स 171 अंक गिर कर 61,700 से नीचे बंद, निफ्टी 18,329 पर

0
165

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार का दिन निवेशकों के नुकसान वाला रहा। दोनों मुख्य सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई सेंसेक्स 170.89 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,624.15 अंक पर और एनएसई निफ्टी 20.55 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,329 अंक पर बंद हुआ है।

आज के सत्र में शेयर बाजार लगभग सपाट खुले थे, जिसके बाद शुरुआती कारोबार में हल्की तेजी देखने को मिली थी और निफ्टी 18,380 एवं सेंसेक्स 61,900 के पार भी चला गया था, लेकिन दिन के कारोबार के दौरान बाजार इस तेजी को कायम न रख सका और गिरावट के साथ बंद हुआ निफ्टी के ऑटो, आईटी, मेटल, रियलिटी, इंफ्रा और कमोडिटी इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए हैं, जबकि सरकारी बैंक, मीडिया, एनर्जी और हेल्थकेयर ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में हिंडालको, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स, ग्रासिम, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, इंफोसिस, यूपीएल, एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला, मारुती सुजुकी, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और टीसीएस सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए हैं, जबकि डॉ रेड्डी लैब्स, आईटीसी, कोल इंडिया, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले गिरावट के साथ बंद हुए हैं।