नई दिल्ली। जब भी आप कोई ट्रांजेक्शन करते हैं तो पैसे कटने का अलर्ट एक एमएमएस के जरिए आता है। लेकिन जल्द ही यह बदलने जा रहा है। दरअसल, अब पेमेंट ऐप्स ने सरकार से मैसेज नोटिफिकेशन की जगह इन-ऐप अलर्ट पर विचार करने का आग्रह किया गया है।
जी हां, गूगल पे और पेटीएम समेत पॉपुलर पेमेंट ऐप्स ने बैंकिंग लेनदेन के लिए SMS अलर्ट की जगह इन-ऐप अलर्ट पर विचार करने के लिए सरकार को एक याचिका दायर की है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, SMS नोटिफिकेशन की जगह इन-ऐप अलर्ट को चुनने के पीछे की वजह ऊंची कीमत और सिक्यॉरिटी रिस्क बताई गई है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 30 मई को, नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को एक याचिका भेजी, जिसमें बैंकिंग लेनदेन के लिए ऐप-आधारित नोटिफिकेशन की अनुमति देने पर विचार करने का अनुरोध किया गया था।
इसमें कहा गया था कि इन-ऐप नोटिफिकेशन के लिए अनुमानित खर्च 0.001 रुपये होगा, जबकि एक एसएमएस अलर्ट भेजने की कीमत 0.12. रुपये बैठती है। इसमें आगे कहा गया था कि चूंकि वित्तीय वर्ष 2022 में 8,734 करोड़ रुपये के डिजिटल लेनदेन हुए हैं और इसके लिए एसएमएस नोटिफिकेशन की लागत लगभग 1048 करोड़ रुपये पहुंच गई थी।