शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 1534 अंक उछल कर 54,300 के पार बंद

0
236

मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बहार रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1534 अंक या 2.91 फीसदी की शानदार बढ़त लेते हुए 54,326 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 457 अंक या 2.89 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,266 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स
डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले इंडिया और टाटा मोटर्स निफ्टी में टॉप पर रहे, जबकि गिरावट वाले शेयर में श्री सीमेंट्स और यूपीएल शामिल रहे। मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स में सभी सेक्टोरल इंडेक्स 3-4% की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2-2 फीसदी की तेजी आई।

जोरदार तेजी के साथ खुला बाजार
सेंसेक्स 773.08 अंक या 1.46% बढ़कर 53,565.31 पर और निफ्टी 240.40 अंक या 1.52% ऊपर 16,049.80 पर खुला था। JSW स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी पर टॉप गेनर रहे। भारतीय रुपया शुक्रवार को 77.72 के मुकाबले 23 पैसे बढ़कर 77.49 प्रति डॉलर पर खुला।

सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में
टाटा स्टील, SBI, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, विप्रो और एलएंडटी में 1.-7% की बढ़त के साथ सेंसेक्स के सभी शेयर में तेजी रही।

सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त
निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है। ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर में 3% से ज्यादा की बढ़त है। वहीं बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, फार्मा, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में 2% से ज्यादा की बढ़त है। वहीं FMCG और IT इंडेक्स में 1% ज्यादा की बढ़त है।