12GB रैम और 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo Y100t 5G फोन लॉन्च

0
56

नई दिल्ली। Vivo कंपनी ने आधिकारिक तौर पर 120W फास्ट चार्जिंग वाले 5G फोन Vivo Y100t 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन की शुरुआती कीमत 18 हजार रुपये से भी कम है। कंपनी ने फिलहाल इसे चीनी बाजार में उतारा है।

फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 3 स्किन पर चलता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.64-इंच की स्क्रीन है। फोन 12GB तक रैम के साथ आता है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी भी मिलती है। च

कीमत: Vivo Y100t के बेस 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,449 (लगभग 17,560 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,649 (लगभग 19,310 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,849 (लगभग 21,660 रुपये) है। फोन की पहली सेल 28 फरवरी सेशुरू होगी और इसे तीन कलर्स – फार माउंटेन ग्रीन, मून शैडो ब्लैक और स्नोई व्हाइट में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

प्रोसेसर: फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है और यह OriginOS 3 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.64-इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 1080×2388 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन मीडियाटेक के 4nm डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस है।

वेरिएंट : रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है और इसमं 12GB तक रैम और 512GB तक का स्टोरेज है।

कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS और f/1.79 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, इसमें 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।

बैटरी: फोन में टाइप-सी पोर्ट और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन के अन्य खास फीचर्स में 5G, 4G एलटीई, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक भी है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह 8.79 एमएम मोटा है और इसका वजन 200 ग्राम है।