सेंसेक्स 251 अंक उछल कर 63,350 के पार, निफ़्टी 18,828 पर

0
233

नई दिल्ली। साल के आखिरी महीने की शुरुआत शेयर बाजार हरे निशान पर हुई। गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 383.98 अंक या 0.61% बढ़कर 63483.63 पर और निफ्टी 100.50 अंक या 0.54% बढ़कर 18858.80 पर आ गया।

बता दें कि कारोबार के शुरुआत में 1571 शेयरों में तेजी आई, जबकि 427 शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं, 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। फिलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 250.66 अंक उछल कर 63,350 अंकों के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ़्टी 69.85 अंक सुधर कर 18,828.20 पर ट्रेड कर रहा है। 

टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी में टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप गेनर रहे, जबकि बजाज ऑटो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचयूएल, मारुति सुजुकी और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के कारोबार में गिरावट देखी गई।