सेंसेक्स 196 अंक बढ़कर 35457 पर बंद, निफ्टी 10650 से ऊपर

0
628

नई दिल्ली। शुक्रवार को बैंकिंग, फार्मा, आईटी सहित इंडेक्स की मजबूती से सेंसेक्स 196.62 अंक की मजबूती के साथ 35457 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 65.50 अंकों की बढ़त के साथ 10682 पर बंद हुआ। मार्केट को आरआईएल, भारती एयरटेल सहित कई ब्लूचिप स्टॉक्स की मजबूती से भी सपोर्ट मिला।

वहीं जियो के टैरिफ बढ़ाने की चर्चाओं से भारती एयरटेल और वोडाफोन में अच्छी मजबूती दर्ज की गई। खबरों में बने जेट एयरवेज में भी 8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।नई दिल्ली। शुक्रवार को बैंकिंग, फार्मा, आईटी सहित इंडेक्स की मजबूती से सेंसेक्स 196.62 अंक की मजबूती के साथ 35457 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 65.50 अंकों की बढ़त के साथ 10682 पर बंद हुआ।

मार्केट को आरआईएल, भारती एयरटेल सहित कई ब्लूचिप स्टॉक्स की मजबूती से भी सपोर्ट मिला। वहीं जियो के टैरिफ बढ़ाने की चर्चाओं से भारती एयरटेल और वोडाफोन में अच्छी मजबूती दर्ज की गई। खबरों में बने जेट एयरवेज में भी 8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।